बादल परिवार को शिरोमणि कमेटी से निकालने के लिए जारी रहेगी जंग : ढींडसा

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 10:33 AM (IST)

अमृतसर : पंथक लहर के मुख्य नेता सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा ने कहा कि जब तक बरगाड़ी और बहबल कांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जाते, तब तक सिख कौम के हृदय शांत नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि बादल परिवार से कभी समझौता नहीं किया जाएगा, बल्कि मुख्य लड़ाई ही बादल परिवार को शिरोमणि कमेटी से बाहर निकालने की है, जब तक बाहर नहीं निकाल लेते जंग जारी रहेगी और इसमें साथ देने वालों का स्वागत करेंगे। 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल ने अकाली दल को पारिवारिक जागीर बना लिया है, अकाली दल को डिक्टेटरशिप से चला रहे हैं। सिंह साहिबान भी कार्यकारी हैं। ऐसे में शिरोमणि कमेटी के चुनाव जल्द करवाने के लिए केंद्र सरकार से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा काफिला दिन-ब-दिन बड़ा होता जा रहा है। आने वाले समय में बड़े-बड़े नेता भी हमारे के साथ होंगे। इस मौके पर सेवा सिंह सेखवां, मनजीत सिंह भोमा, जसवंत सिंह रंधावा, शिसपाल सिंह मीराकोट, सुलखण सिंह मागा सराए, जत्थेदार अवतार सिंह, जसबीर सिंह, बिल्लू भुल्लर आदि उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News