घर से 40000 रुपए उड़ा ले गए चोर

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 06:38 PM (IST)

अमृतसर (बौबी): थाना डिवीजन की पुलिस ने दविंदर सिंह की शिकायत पर दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने घर की बालकनी पर खड़ा था कि बाहर से दो व्यक्तियों ने आवाजें लगानी शुरू कर दी कि अगर किसी ने अलमारी की चाबी बनानी है तो हम बना सकते है। मेरे घर की अलमारी की चाबी नहीं थी। तो मैंने अलमारी की चाबी बनवाने के लिए उन्हें अपने घर में बुला लिया और वह अलमारी की चाबी बनाने लगे थोड़ी देर बाद उन्होंने पानी की मांग की तो मैं पानी लेने के लिए रसोई में चला गया। इतने में आरोपी अलमारी से 40000 के नगद चुरा कर भाग गया पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News