ट्रैफिक पुलिस ने फोर एस चौक को दिया ‘माडल चौक’ का दर्जा

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 04:36 PM (IST)

अमृतसर(जशन): पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह व ट्रैफिक पुलिस की ए.डी.सी.पी. जसवंत कौर के दिशा-निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने कंपनी बाग के पास स्थित फोर-एस चौक पर नाके लगाकर ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसी। इस दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बाडी कैमरे लगाकर ट्रिपल राइडिंग, रैश ड्राइविंग, ओवर लोडिंग, लाल बत्ती क्रास करने संबंधी विशेष तौर से चैकिंग की गई तथा साथ ही लोगों को नियमों संबंधी जागरूक भी किया गया। 
PunjabKesari,Traffic Police Model Chowk
इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल सवारों की भी विशेष चैकिंग की गई तथा कई चालकों को पटाखे न मारने हिदायत दी गई। चैकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे गए। इस दौरान ए.डी.सी.पी. जसवंत कौर ने कहा कि शहर के हरेक चौक को एक माडल चौक बनाया जाएगा, जिसमें कोई भी वाहन चालक न तो रेड लाइट जम्प करेगा और न ही ट्रैफिक नियमों की कोई अवहेलना करेगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले फोर-एस चौक को ‘माडल चौक’ का दर्जा दिया गया है। साथ ही वीरवार को फोर-एस चौक में ट्रैफिकों नियमों की उल्लंघना करने पर 60 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News