दो किलो गांजे के साथ 2 प्रवासी गिरफ्तार, मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 09:49 AM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): जिला पुलिस प्रमुख संगरूर सरताज सिंह चाहल द्वारा जिले में असामाजिक तत्वों को काबू करने के चलाए अभियान के तहत स्थानीय पुलिस द्वारा अनाज मंडी से दो प्रवासियों को 2 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार करने का समाचार प्राप्त हुआ। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चेक पोस्ट घराचों के प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह जब अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान ट्रक यूनियन भवानीगढ़ में मौजूद थे तो मुखबिर खास ने पुलिस को सूचना दी कि धरमिंदर यादव पुत्र प्रभु यादव निवासी गांव भवानीपुर बिहार और राज कुमार यादव पुत्र दीना राय यादव निवासी गांव सिरीपुर बिहार दोनों हाल आबाद सब्जी मंडी भवानीगढ़ जो कथित तौर पर अपने ग्राहकों को सुल्फा बेचने के लिए अनाज मंडी में पैदल आते हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर उक्त दोनों  को काबू कर इनके कब्जे से 2 किलोग्राम गांजा/सुल्फा बरामद किया और उनके खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम एनडीएंडपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News