उपचुनाव के बीच पंजाब पुलिस का Action, उम्मीदवार के 3 करीबी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 12:32 PM (IST)

बरनाला : बरनाला पुलिस ने उपचुनाव के दौरान नशा और पैसे बांटने की शिकायतों पर सख्ती करते हुए एक पार्टी के उम्मीदवार के करीबी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7,58,500 रुपये की नकदी और एक पिस्तौल बरामद की है।

डी.एस.पी. सतबीर सिंह बैंस ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में हरिंदर सिंह निवासी बठिंडा, लखबीर सिंह निवासी बरनाला और बब्बू सिंह निवासी बरनाला शामिल हैं। पुलिस को हरिंदर सिंह के पास से एक सूची भी मिली है जिसमें शिरोमणि अकाली दल बादल से जुड़े कुछ लोगों के नाम और फोन नंबर हैं।   

डी.एस.पी. सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा जब्त किए गए पैसे का इस्तेमाल कथित तौर पर चुनाव के दौरान वोट खरीदने के लिए किया जाना था। गिरफ्तार किए गए हरिंदर सिंह के शिरोमणि अकाली दल अमृतसर से संबंधित होने की पुष्टि की गई है। पुलिस इस मामले को गहराई से खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह रकम कहां से आई थी और किस तरह इस्तेमाल की जानी थी।     

निगरानी और सुरक्षा पर दें ध्यान

बरनाला पुलिस ने चुनाव कानून की पालना करवाने के लिए नशे और पैसे के उपयोग पर निगरानी तेज कर दी है। पुलिस ने लोगों को भी अपील की है कि अगर किसी भी अनैतिक गतिविधि की जानकारी मिलती है तो वे इसकी सूचना दें। पुलिस की इस कार्रवाई से साबित होता है कि वह चुनाव को सही तरीके से करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News