नशा तस्कर पर पुलिस का शिकंजा, लाहन व 10 बोतल अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 09:43 PM (IST)

लहरागागा (दीपू, गोयल): थाना लहरा पुलिस और सिटी प्रभारी सरबजीत सिंह ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 व्यक्तियों से 500 लीटर लाहन और 10 बोतल अवैध शराब बरामद की है। सिटी प्रभारी सब इंस्पैक्टर सरबजीत सिंह ने बताया पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि सुखपाल सिंह जो अवैध शराब बनाकर का बेचने का आदी है, उसने अपने खेत के कोठे में शराब निकालने के लिए बड़ी मात्रा में लाहन डाल रखा है। अगर अब छापा मारा जाए तो वह अवैध शराब और लाहन के साथ पकड़ा जा सकता है। सूचना सही होने पर थाना लहरा में मामला दर्ज कर आरोपी के खेत में छापेमारी करते हुए आरोपी सुखपाल सिंह को 450 लीटर लाहन और 10 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह दूसरे मामले में सहायक पुलिस अधिकारी हरजोगिंदर सिंह जो पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर अंडरब्रिज लहरा पर मौजूद थे। उस समय सूचना मिली थी कि पम्मा सिंह निवासी सेखुवास शराब बेचने का आदी था। पम्मा सिंह के घर पर छापेमारी कर उसके घर से 50 लीटर लाहन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।