बरनाला में पुलिस व बदमाशों में Encounter! गोलियों की आवाज से दहला इलाका
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 06:34 PM (IST)
बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि): बरनाला में पंजाब पुलिस ने एक बड़ा एनकाउंटर किया। एनकाउंटर के दौरान, जिला बरनाला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की और हथियारों के बल पर लूटपाट करने वाले एक खतरनाक गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन के दौरान कपास मंडी बरनाला में पुलिस और आरोपियों के बीच गोलीबारी भी हुई, जिसमें गैंग का एक सदस्य घायल हो गया।

कपास मंडी में एनकाउंटर और गिरफ्तारी
SSP बरनाला मोहम्मद सरफराज आलम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ हथियारबंद लोग 2 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर कपास मंडी में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। जब CIA स्टाफ और थाना सिटी 1 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे घेरा, तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक पुलिस की गाड़ी में लगी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मनप्रीत सिंह उर्फ मनी (निवासी रामपुरा, बठिंडा) के बाएं पैर में गोली लग गई। उसे तुरंत सिविल अस्पताल, बरनाला में भर्ती कराया गया।

आरोपी गिरफ्तार व बरामद
पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद उनके पांचवें साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह निवासी रामपुरा, बठिंडा, जसवीर सिंह निवासी रायकोट रोड, बरनाला, लखविंदर सिंह निवासी रामपुरा, बठिंडा, संदीप सिंह उर्फ टिम्मी निवासी ढिल्लों नगर, बरनाला, दिनेश बंसल निवासी केसी रोड, बरनाला के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से एक देसी राइफल (315 बोर), एक पिस्तौल (32 बोर), 3 जिंदा कारतूस, 2 बिना रजिस्ट्रेशन वाली मोटरसाइकिल, एक लोहे की रॉड और एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

लूट की घटनाओं का खुलासा
प्रारंभिक पूछताछ में गिरोह ने कबूल किया है कि उन्होंने पहले भी इलाके में कई घटनाओं को अंजाम दिया है।
- रामपुरा में कबाड़ की दुकान से 2300 रुपये।
- तपा मंडी से एक मोबाइल फोन और 900 रुपये की लूट।
- दाना मंडी बरनाला में एक टीचर से 7400 रुपये की लूट।
- सैनिटरी इंस्पेक्टर से 6000 रुपये की लूट।
SSP ने बताया कि आरोपी जसवीर सिंह और लखविंदर सिंह के खिलाफ पहले से ही क्रिमिनल केस दर्ज हैं। अब उनके खिलाफ सिटी थाना बरनाला में BNS और आर्म्स एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत केस नंबर 599 दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह गैंग एक और बड़ी वारदात करने की प्लानिंग कर रहा था। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि आगे की गहरी पूछताछ की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

