लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 2 मोटरसाइकिल बरामद
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 11:57 AM (IST)

संगरूर : जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र लांबा ने बताया कि पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर 2 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। सुरेन्द्र लांबा ने बताया कि अमनदीप सिंह निवासी वार्ड नंबर 8 माता मोदी चौक सुनाम, जो भैसों का व्यापार करता है, को एक अज्ञात व्यक्ति से फोन आया कि वह गांव संगतपुरा से बोलता है, जो अपनी भैंस बेचना चाहता है।
जब अमनदीप सिंह गांव संगतपुरा नजदीक ड्रेन के पास पहुंचा तो 3 अज्ञात व्यक्ति 2 अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर आए, जिन्होंने उसकी मारपीट कर मोटरसाइकिल की चाबी ड्रेन में फैंक दी और जेब से 70 हजार रुपए छीनकर ले गए, जिस पर मुकद्दमा थाना लहरा में दर्ज करके तफ्तीश अमल में लाई गई।
एस.एस.पी. ने बताया कि दौराने तफ्तीश कप्तान पुलिस (आई) संगरूर की निगरानी में उप कप्तान पुलिस सब डिवीजन लहरा, मुख्य अफसर थाना लहरा की अलग-अलग टीमों ने हैप्पी सिंह पुत्र अजायब सिंह निवासी किशनगढ़ थाना बरेटा, रणदीप सिंह उर्फ दीपा पुत्र अमरीक सिंह निवासी गंढूआ थाना धर्मगढ़ तथा कुलविन्द्र सिंह उर्फ बब्बू पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 6 चीमा को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग किए 2 मोटरसाइकिल बरामद किए। उन्होंने बताया कि आरोपियों का रिमांड हासिल करके पूछताछ की जाएगी जिससे अन्य अहम खुलासे होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा मक्खन सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी लहिल कलां के खेत में बने कोठे का ताला तोड़कर स्टार्टर चोरी हुआ था, जिसके बयानों के आधार पर थाना लहरा में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
उन्होंने बताया कि थाना लहरा की पुलिस पार्टी द्वारा मुकद्दमा ट्रेस करके गुरलाल सिंह पुत्र चूहड़ सिंह निवासी रामपुरा जवाहरवाला को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पूछताछ दौरान जसवीर सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी रामपुरा जवाहरवाला को नामजद किया गया तथा जसवीर सिंह को गिरफ्तार करके इनसे 3 मोटरों के स्टार्टर बरामद किए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा