अकाली दल का पार्टी विरोधी गतिविधियों पर कड़ा रुख, 2 नेताओं को किया बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 01:59 PM (IST)

शैहणा/बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि) : शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने पार्टी अनुशासन का सख्ती से पालन करते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर दो अकाली नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया है। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किए गए नेताओं में डोगर सिंह (उगोके) और भगवान सिंह भाना शामिल हैं। यह कार्रवाई सर्कल प्रधान कमलजीत सिंह मौड़ की सिफारिश तथा भगतपुरा मौड़ से उम्मीदवार महिंदर सिंह की शिकायत के आधार पर की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे अधिकृत अकाली दल के उम्मीदवार का खुलेआम विरोध किया। पार्टी नेतृत्व ने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल प्रभाव से सख्त कदम उठाया है।

प्रेस से बातचीत करते हुए शिरोमणि अकाली दल हलका भदौड़ के इंचार्ज और वरिष्ठ अधिवक्ता सतनाम सिंह राही ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी के हित सर्वोपरि हैं और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि चाहे कोई कार्यकर्ता नया हो या पुराना, यदि वह अकाली दल के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे पार्टी उम्मीदवार का विरोध करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।

सतनाम सिंह राही ने कहा कि डोगर सिंह और भगवान सिंह भाना द्वारा की गई गतिविधियां पार्टी की नीतियों और अनुशासन के खिलाफ हैं। इसी कारण पार्टी नेतृत्व ने उन्हें तुरंत प्रभाव से पार्टी से बाहर करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पार्टी के अंदर अनुशासन बनाए रखने और संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से की गई है।

उन्होंने आगे कहा कि शिरोमणि अकाली दल एक अनुशासित पार्टी है, जहां संगठन और पार्टी हितों के खिलाफ काम करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। पार्टी नेतृत्व ने साफ संदेश दिया है कि चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार की गुटबाजी या विरोध को सहन नहीं किया जाएगा। जो भी कार्यकर्ता पार्टी लाइन से हटकर काम करेगा, उसके खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कार्रवाई की जाएगी।

अकाली दल के इस फैसले को संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। पार्टी नेताओं का मानना है कि ऐसे कड़े फैसलों से न केवल पार्टी में अनुशासन कायम रहेगा, बल्कि कार्यकर्ताओं के बीच यह संदेश भी जाएगा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, आगामी चुनावों को देखते हुए शिरोमणि अकाली दल संगठनात्मक स्तर पर और अधिक सक्रियता दिखाने जा रहा है। पार्टी नेतृत्व ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे एकजुट होकर पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में काम करें और किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता से दूर रहें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News