अफीम व नशीले पाऊडर सहित 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 12:35 PM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी, यादविन्द्र): नशा तस्करों विरुद्ध चलाए अभियान के तहत जिला पुलिस संगरूर को उस समय भारी सफलता मिली जब अफीम व नशीले पाऊडर सहित 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। 

इस संबंधी पुलिस लाइन में बुलाई प्रैस कांफ्रैंस दौरान गुरमीत सिंह सिद्धू एस.पी. डी. इनवैस्टीगेशन व एस.पी. गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस के सी.आई.ए. बहादर सिंह वाला विंग ने रसूलपुर रोड गांव भलवान में लगाए नाके दौरान मोटरसाइकिल को शक के आधार पर रोका व चैकिंग दौरान मोटरसाइकिल सवार नरेन्द्र सिंह व चरणजीत सिंह से 10 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद किया। 

पुलिस अधिकारी गुरमीत सिंह ने और जानकारी देते बताया कि सी.आई.ए. के सहायक थानेदार केवल कृष्ण ने नाकाबंदी दौरान गांव गंगा सिंह वाला में चैकिंग दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार दलबीर राम व चरणजीत राम से 500 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता प्राप्त की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News