महंगाई विरुद्ध आम आदमी पार्टी ने किया रोष प्रदर्शन, लोगों को बांटे प्याज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 09:08 AM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी, गोयल): आम आदमी पार्टी की ओर से महंगाई के विरुद्ध कचहरी चौक में धरना लगाकर केन्द्र सरकार व पंजाब सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की गई व कचहरी चौक में लोगों को प्याज भी बांटे। इसके उपरांत डी.सी. बरनाला को एक ज्ञापन भी दिया गया। विधायक कुलवंत पंडोरी ने कहा कि पूरे देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है। खाने-पीने की चीजों की कीमतें आसमान को छू रही हैं। खास तौर पर प्याज की कीमतें इस समय आसमान को छू रही हैं। गरीबों की ही नहीं बल्कि मध्यम वर्ग के लोगों की थाली में से प्याज गायब हो गया है।

पैट्रोल व डीजल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं। जिस कारण गरीब आदमी को अपनी जिंदगी बसर करनी भी मुश्किल हो रही है। पंजाब व केन्द्र सरकार का महंगाई को कंट्रोल करने की ओर कोई ध्यान नहीं। सरकारों को चाहिए कि वह महंगाई को काबू करने के लिए कोई कदम उठाएं। पंजाब में इस समय बिजली के रेट सबसे ज्यादा हैं। क्योंकि पिछली बादल सरकार ने बिजली की निजी कंपनियों से एकतरफा समझौता कर लिया था। इस समझौते को रद्द किया जाए ताकि पंजाब के लोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध हो सके । इस मौके पर मास्टर प्रेम चंद शर्मा भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News