Punjab के इस जिले में हो सकता था बड़ा हादसा, लोहे की चादरों से लदे ट्रक का हुआ Accident
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 03:09 PM (IST)

तपा मंडी(गर्ग,शाम): मंगलवार रात करीब 11 बजे ढिलवां रोड पर लोहे की चादरों से लदा एक ट्राला धान के खेत में पलट गया। इस हादसे में चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन खेत में खड़ी धान की कुछ फसल को नुकसान पहुंचने की खबर मिली है।
इस मौके पर चालक रमेश सिंह ने बताया कि वह लोहे की चादरों से होते हुए गुजरात से जालंधर मोगा के रास्ते जा रहा था। जब चालक ट्राला लेकर ढिलवां रोड पर गंदे नाले के पास पहुंचा, तो ढिलवां की तरफ से आ रहा एक भुंग ट्रैक्टर ट्राले को क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्ला खेतों में पलट गया। इस हादसे में चालक और क्लीनर बाल-बाल बच गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here