अकालियों ने पीपे खड़काकर किया सरकार खिलाफ प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 12, 2018 - 01:45 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास/ अत्तरी, संजीव): ब्लाक समिति चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों के कागज रद्द करने से भड़के शिरोमणि अकाली दल की तरफ से आज मार्कीट कमेटी में एस.डी.एम. दफ्तर का घेराव करके कांग्रेस सरकार और प्रशासन विरुद्ध पीपे खड़काकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन दौरान पार्टी वर्करों को संबोधित करते पूर्व संसदीय सचिव और हलका इंचार्ज प्रकाश चंद गर्ग ने कहा कि कांग्रेस सरकार को चुनाव नतीजों से पहले ही अपनी हार दिखाई देने लग पड़ी है तभी धक्केशाही का सबूत देकर कांग्रेस सरकार अकाली उम्मीदवारों के कागज रद्द करवा रही है साथ ही गर्ग ने दोहराया कि सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस से समय आने पर अकाली दल हिसाब लेगा। उन्होंने प्रशासन को भी ताडऩा की कि अधिकारी भी सत्ताधारियों के दबाव में आकर अकाली दल के वर्करों को परेशान करने से बाज आएं। 

धरने दौरान रवजिंद्र काकड़ा पूर्व चेयरमैन मार्कीट कमेटी, कुलवंत जौलियां, मनजीत सोढी,राम मटर, गुरतेज झनेड़ी, हरविंद्र काकड़ा, हैप्पी रंधावा, हरदेव कालाझाड़, गुरविंद्र सग्गू, इंद्रजीत तूर, प्रितपाल काकड़ा ने भी संबोधित किया।इस मौके नरिन्दर निदी,हरजीत बीटा,बूटा सरपंच,प्रेम चंद गर्ग प्रधान नगर कौंसिल, करमजीत सिंह कौंसलर, रंगी राम सहित पार्टी वर्कर उपस्थित थे।वहीं  शिरोमणि अकाली और भाजपा उम्मीदवारों के ब्लाक समिति के नामांकन पत्र रद्द होने पर भड़के भाजपा वर्करों ने शिरोमणि अकाली दल के संगरूर से पूर्व एम.एल.ए. बाबू प्रकाश चंद गर्ग के नेतृत्व में शहर में रोष मार्च करने के बाद प्रबंधकीय काम्पलैक्स समक्ष धरना प्रदर्शन किया और प्रशासनिक अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा। इस मौके बाबू प्रकाश चंद गर्ग ने कहा कि सरकारी शह पर अफसरों द्वारा शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के उम्मीदवारों के कागज रद्द किए जा रहे हैं इससे कांग्रेस पार्टी की हार का साफ पता चलता है। नेताओं ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के उम्मीदवार राजिंदर कौर पत्नी गुरमेल सिंह, बलजीत कौर, मोहन सिंह पुत्र करतार सिंह, बरखा सिंह, जसविंदर सिंह, सिन्दर कौर पत्नी हरचरन सिंह वासी गांव काकड़ा, अमरजीत कौर पत्नी मङ्क्षहद्र सिंह वासी गांव बालिया, अमरीक सिंह पुत्र मनमोहन सिंह, जसवीर शर्मा पत्नी संजीव शर्मा, भगवान सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी गांव चंगाल ने जिला ब्लाक समिति  का चुनाव लडऩे के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए थे परंतु रिर्टनिंग अफसर ने बिना कोई कारण बताए उक्त सभी उम्मीदवारों की फाइलें रद्द कर दी, जो सरेआम धक्का है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि उम्मीदवारों के रद्द किए नामांकन मंजूर किए जाएं। इस मौके बिक्रमजीत सिंह पाली जिला प्रधान भारतीय जनता पार्टी, सतवंत सिंह पूनिया, रणदीप दयोल, अमरजीत कौर, जसविन्दर कौर आदि उपस्थित थे। 

संगरूर ( सिंधवानी,यादविन्द्र): शिअद द्वारा जिला संगरूर में ब्लाक समिति चुनावों में 5 जोनों के अकाली उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द होने से सोमवार को किए रोष प्रदर्शन के बाद आज भाजपा ने अपने ब्लाक समिति उम्मीदवार के कागज रद्द किए जाने के रोषस्वरूप डी.सी. दफ्तर समक्ष धरना देकर नारेबाजी की। भाजपा के जिलाध्यक्ष विक्रम पाली के नेतृत्व में एकत्रित वर्करों ने स्थानीय नगर कौंसिल से पैदल मार्च शुरू करके डी.सी. दफ्तर के समक्ष धरना दिया। इस मौके संबोधित करते जिलाध्यक्ष विक्रम पाली,ललित कुमार गर्ग स्टेट वर्किंग कमेटी मैंबर,सतवंत सिंह पूनिया,सुनील कु मार व सरजीवन एम.सी.,पूर्व विधायक प्रकाश चंद गर्ग ने कहा कि भाजपा व अकाली दल द्वारा ब्लाक समिति चुनावों में जोन अकोई साहिब से जसवीर शर्मा उम्मीदवार था परंतु कांग्रेस की शह पर उसका नामांकन पत्र बिना वजह रद्द कर दिया गया। 
PunjabKesari
उक्त नेताओं ने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेसी सरेआम धक्केशाहियां कर रहे हैं व प्रशासनिक अधिकारी भी उनका साथ दे रहे हैं परंतु यह सब सहन नहीं किया जाएगा। भाजपा व अकाली दल के नेताओं ने इसको लोकतंत्र की हत्या करार दिया व कहा कि वह इस मामले को भाजपा के सीनियर लीडरों अविनाश राय खन्ना,श्वेत मलिक व हरजीत सिंह ग्रेवाल तक पहुंचा चुके हैं।  अकाली दल व भाजपा के उम्मीदवारों के नामांकन रद्द करने के मामले को लेकर उक्त नेताओं ने कहा कि वह हाईकोर्ट में जाएंगे व कानूनी कार्रवाई करेंगे ताकि उनके उम्मीदवारों से इंसाफ मिल सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News