नशे के खिलाफ पुलिस एक्शन, 19 क्विंटल भुक्की सहित आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2024 - 03:41 PM (IST)

बरनाला : बरनाला पुलिस ने 19 क्विंटल भुक्की चूरा पोस्त सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस मुखी संदीप मलिक ने प्रैस कॉन्फ्रैंस को संबोधित करते कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माननीय चुनाव कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी हिदायतों की पालना करते हुए बरनाला पुलिस द्वारा नशा तस्करों तथा सामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष मुहिम शुरू की हुई है।
इस मुहिम के तहत बरनाला पुलिस को उसे समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब एस.पी. (डी) संदीप सिंह तथा डी.एस.पी. राजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में इंस्पैक्टर बलजीत सिंह इंचार्ज स्पैशल ब्रांच बरनाला के पास मुखबिर खास की तरफ से दी सूचना के आधार पर दोषी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया तथा तफतीश के दौरान थानेदार टेकचंद सी.आई.ए. स्टाफ बरनाला द्वारा पुलिस पार्टी सहित दोषी हुकमा राम को कैंटर सहित काबू करके डी.एस.पी. बरनाला सतवीर सिंह की उपस्थिति में दोषी के कब्जे में से 90 बोरियां कुल 18 क्विंटल भुक्की चुरा पोस्त बरामद करवाई गई।

उन्होंने कहा तफतीश के दौरान गुरप्रीत सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी जिला पटियाला को दोषी नामजद कर गिरफ्तार किया गया। दोषी गुरप्रीत सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसके खिलाफ विभिन्न-विभिन्न राज्यों में पहले भी एन.डी.पी.एस. एक्ट के 3 मुकद्दमे दर्ज हैं।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत थानेदार यशपाल, प्रभारी सी.आई.ए. बरनाला द्वारा पुलिस पार्टी के साथ दोषी गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक निवासी जिला पटियाला को एक्सयूवी गाड़ी रंग काला सहित गिरफ्तार करके दोषी की निशानदेही पर 4 बोरियां कुल 1 क्विंटल भुक्की पोस्त बरामद करवाई गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी गुरसेवक सिंह पहले भी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत खनौरी जिला संगरूर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News