पुलिस कर्मचारी बता प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को अगवा कर फिरौती मांगने का मामला, 5 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2024 - 02:09 PM (IST)

अहमदगढ़ : अहमदगढ़ थाना सिटी में 20 अप्रैल को दर्ज एक अपहरण के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। 20 अप्रैल की ही दोपहर को पुलिस कर्मी बनकर प्रापर्टी डीलर के पूछताछ के लिए आए 4 नकाबपोश जो आपने आप को पुलिस कर्मी बता रहे थे। उन्होंने उसके बेटे का अपहरण करके 10 लाख रुपए फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने 5 लोगों की गिरफ्तार किया है। मामले संबंध एस.एस.पी. मालेरकोटला डा. सिमरत कौर ने बताया कि अहमदगढ़ निवासी गुलशन लाल ने थाना सिटी अहमदगढ़ में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि वह प्रापर्टी डीलर का काम करता है। उनका छोटा बेटा हर्ष ठुकराल उर्फ विक्की उसके ही साथ रहता है।

20 अप्रैल को 4 नकाबपोश आपने आप को मोहाली पुलिस कर्मचारी बताकर घर में दाखिल हुए कहा कि हर्ष से पूछताछ करनी है। जिस समय उन्होंने ने घर के सदस्य के 5 मोबाइल पकड़ लिए। उनका बेटा हर्ष अपने कमरे में था, जो आवाज सुनकर नीचे आ गया। जिस को पूछताछ के लिए थाना सिटी में ले जाने की बात बोलकर साथ ले गए। जाते समय उन्होंने 3 मोबाइल वापस कर दिए, वह 2 मोबाइल अपने साथ ले गए।

इसके बाद पुत्रवधू को फोन आया, जिसमें उनके बेटे हर्ष ने बात की और कहा कि उसका अपहरण हो गया है। 10 लाख रुपए का इंतजाम जल्द करे नहीं तो यह लोग उसे नुकसान पहुंचा देंगे। इसके बाद गुलशन लाल के बयानों के आधार पर पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर जांच पड़ताल आरंभ कर दी थी।

पुलिस ने पांचों आरोपियों को साहिल, चांद निवासी रायपुर कालोनी खजुरी रोड यमुनानगर लुधियाना हाल निवासी शक्ति नगर डिब्बा रोड लुधियाना, जगजीत सिंह उर्फ जतिन निवासी शक्ति नगर टिब्बा रोड लुधियाना, नवी आलम उर्फ निवासी जनता नगर लुधियाना, अनवर खान उर्फ रब्बी निवासी मदरसा दहलीज रोड अहमदगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News