पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अफीम व भुक्की सहित 2 अंतर्राज्जीय नशा तस्कर काबू

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2024 - 11:08 AM (IST)

मालेरकोटला : मालेरकोटला पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब स्थानीय पुलिस ने अंतर्राज्जीय नशा तस्करी करने वाले 2 नशा तस्करों को अफीम तथा भुक्की समेत काबू किया। मालेरकोटला के एस.एस.पी. डा. सिमरत कौर ने आज यहां मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वैभव सहगल एस.पी. इन्वैस्टीगेशन मालेरकोटला, सतीश कुमार उप कप्तान इन्वैस्टीगेशन तथा इंस्पेक्टर हरजिन्द्र सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. माहोराणा की निगरानी में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए गलत अनसरों तथा नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती से शुरू की गई मुहिम को और तेज करते हुए इलाके में बढ़ाई गई चौकसी दौरान सी.आई.ए. माहोराणा की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि मनदीप सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव केलों (शेरवानीकोट) थाना संदौड़ तथा रहिमान खां उर्फ माना पुत्र मुस्ताक मुहम्मद निवासी गांव सिकंदरपुरा थाना संदौड़ दोनों बाहरी राज्य में से अफीम तथा भुक्की लाकर अपने नंबरी घोड़ा ट्राला में बेचने के लिए गांव दुगरी नजदीक खाली ग्राऊंड में खड़े अपने किसी ग्राहक की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी ने तुरंत टैक्निकल तरीके से रेड मारकर उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को काबू कर लिया। तलाशी दौरान उनके कब्जे में से 1 किलो 500 ग्राम अफीम तथा 29 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद की गई। जिला पुलिस अधीक्षक डा. सिमरत कौर ने बताया कि इन दोनों नशा तस्करों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना अहमदगढ़ में मुकद्दमा दर्ज करके तफ्तीश अमल में लाई गई है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करने उपरांत उनसे बारीकी से पूछताछ की जा रही है। जिनसे नशों की तस्करी संबंधी और अहम खुलासे होने की भी संभावना है।

डा. सिमरत कौर ने मीडिया द्वारा गलत अनसरों को चेतावनी देते कहा कि मालेरकोटला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अपनी जीरो-टोलरेंस नीति अपनाई जा रही है। नशे के सौदागरों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस द्वारा चुनाव से पहले लगातार वाहनों की चैकिंग मुहिम नाके लगाने तथा शक्की अनसरों पर निगरानी बढ़ाने के साथ-साथ तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई तेज की गई। इस सफल आप्रेशन ने इलाके में नशीले पदार्थों के गैर कानूनी कारोबार में लगे लोगों को बड़ा झटका दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News