STF के हाथ लगी सफलता, अढ़ाई करोड़ की हेरोइन सहित 2 तस्कर काबू
punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2024 - 11:56 AM (IST)
लुधियाना : एस.टी.एफ. की पुलिस टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 2 नशा तस्करों को अढ़ाई करोड़ रुपए की हैरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफॉलता हासिल की है। एस.टी.एफ. के सब-इंस्पैक्टर मक्खन राम ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि 2 व्यक्ति हैरोइन की खेप लेकर मोती नगर इलाके में कार में सवार होकर आ रहे हैं।
इस पर एस.टी.एफ. ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वर्धमान चौक की तरफ नाकाबंदी की। इस दौरान सामने से एक सफेद रंग की कार आती हुई दिखाई दी। जब पुलिस ने टीम उक्त कार को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 515 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब अढ़ाई करोड़ रुपए कीमत आंकी जा रही है।
पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी पहचान पलविन्द्र सिंह पप्पू (30) पुत्र खान सिंह वासी गांव अक्कूवाल, सिधवां बेट व संदीप सिंह सोनू (22) पुलिस अमरीक सिंह निवासी गांव खुरसैदपुर सिधवां बेट के रूप में की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों खिलाफ थाना एस.टी.एफ. मोहाली में एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक आरोपी पर पहले भी मामला दर्ज
एस.आई. मक्खन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी पिछले कई सालों से आपस में मिलकर नशा बेचने का काम कर रहे हैं। आरोपी पलविन्द्र सिंह पर पहले भी नशा तस्करी का एक मामला दर्ज है। आरोपी खुद भी नशा करने का आदी हैं जबकि दूसरे आरोपी संदीप सिंह पलविन्द्र के साथ मिलकर नशा सप्लाई करता है और मुनाफा आपस में बांट लेते हैं। आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है ताकि उनके ग्राहकों के बारे में पूछताछ की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here