बंदूक की नोक पर महिला से पर्स लूटने का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 05:17 PM (IST)
मुल्लांपुर दाखा (कालिया) : जोधां थाने की पुलिस ने बंदूक की नोक पर एक महिला का पर्स लूटने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और एक बंदूक बरामद की है।
DSP वरिंदर सिंह खोसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि बावना पत्नी नरेश कुमार निवासी गांव चूहड़पुर शाम करीब 4.30 बजे शामी बगला मुख मंदिर में माथा टेकने गई थी। जब वह माथा टेकने के बाद सड़क पर जा रही थी, तो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लुटेरों ने बंदूक की नोक पर उसका पर्स छीन लिया और भाग गए। उसे पता चला कि लूटने वाला लुटेरा अमनदीप सिंह उर्फ अम्मू पुत्र बेअंत सिंह निवासी गांव चचराड़ी था, जिसने उसका पर्स छीना था। पर्स में 2000 रुपये कैश, 2 लाख रुपये का चेक और दूसरे डॉक्यूमेंट्स थे, जिसकी कंप्लेंट पर जोधां पुलिस स्टेशन में लुटेरों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

