पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 काबू
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 01:00 AM (IST)
लुधियाना (गौतम ) : स्पेशल सैल की टीम ने असमाजिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को काबू कर लिया। कुलिस ने आरोपियों से 25 मोबाइल, 2 दातार, 3 मोटरसाइकिल बरामद किए है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना टिब्बा में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान राज कुमार उफ्र राजा, अब्दुल कलाम व संदीप कुमार के रूप में की है । पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है । ए.डी.सी.पी अमनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि स्पेशल सेल के इंचार्ज बेअंत जुनेजा की टीम थाना टिब्बा के इलाके में गश्त कर रही थी तो उन्हें सूचना मिली कि उक्त आरोपी इलाके में वारदातों को अंजाम देते है और अन्य वारदातों को अंजाम देने की फिराक में है । कार्रवाई करते हुए टीम ने उक्त आरोपियों को काबू कर लिया । आरोपियो को रिमांड पर लेकर पूछताछ करते हुए भी चोरी के वाहन बरामद किए गए है । आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है । आरोपियेां से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि आरोपी चोरी किए गए मोबाइल किन लोगों को बेचते थे और चोरी के वाहन कहां ठिकाने लगाते थे । आरोपियों के अन्य साथियों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है और वारदातों को लेकर पता लगाया जा रहा है । पुलिस का दावा है कि आरोपियों से अन्य कई वारदातें हल होने की संभावना है।

