Ludhiana से लापता हुए 2 बच्चे इस जिले से बरामद, परिवार ने लगाए ये आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 02:18 PM (IST)
लुधियाना (बेरी): लुधियाना से लापता हुए 2 मासूम बच्चों को उनके परिवार ने आखिरकार ढूंढ निकाला। ये दोनों बच्चे अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब से मिले, जहां से परिवार ने उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया। हालांकि, इस दौरान परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें कहा गया है कि बच्चों की गुमशुदगी के बाद पुलिस ने मदद नहीं की और उन्हें खुद ही बच्चों को ढूंढने की जिम्मेदारी दे दी।
पीड़ित परिवार का कहना है कि बच्चों के लापता होने के बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस ने मात्र एक दिन सी.सी.टी.वी. फुटेज देखी और फिर बच्चों को ढूंढने की पूरी जिम्मेदारी परिवार पर डाल दी। परिवार ने खुद ही फुटेज खंगालने के बाद पता लगाया कि दोनों बच्चे बस में चढ़ते हुए नजर आए थे। इसके बाद, उन्हें जानकारी मिली कि अमृतसर पुलिस ने लुधियाना पुलिस को सूचना दी थी कि श्री दरबार साहिब में दो बच्चे मिले हैं, जो खुद को लुधियाना का बता रहे हैं।
अमृतसर पुलिस की मदद से लुधियाना पुलिस को सूचित किया गया कि दोनों बच्चे श्री दरबार साहिब में मिल गए हैं। इसके बाद परिवार को सूचित किया गया, और परिवार ने बिना पुलिस की मदद के ही अमृतसर जाकर बच्चों को खोजा। परिवार ने पुलिस से साथ चलने का अनुरोध किया, लेकिन पुलिस ने मना करते हुए उन्हें बच्चों को लेकर थाने आने को कहा। बच्चों की सुरक्षित वापसी पर परिवार ने राहत की सांस ली। हालांकि, उन्होंने पुलिस की मदद पर नाराजगी जताई और कहा कि अगर पुलिस ने समय रहते ठीक से मदद की होती, तो बच्चों को जल्दी ही मिल जाता।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

