लाडोवाल टोल प्लाजा की ओर जाने वाले सावधान! दोपहर 2 बजे तक...

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 12:27 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी द्वारा ऐलान किया गया है कि देश के सभी टोल प्लाजा कैशलेस कर दिए जाएंगे और इन्हें सैटेलाइट डिजिटल सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इसके विरोध में आज लाडोवाल टोल प्लाजा पर एक रोष रैली की जा रही है। कर्मचारियों द्वारा आज करीब 11:30 बजे प्रदर्शन शुरू किया गया है जो दोपहर 2 बजे तक चलेगा।

सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (CITU) के स्टेट प्रेसिडेंट सेक्रेटरी चंद्रशेखर और टोल प्लाजा वर्कर्स यूनियन के स्टेट प्रेसिडेंट दर्शन सिंह लाडी और स्टेट जनरल सेक्रेटरी सुखजीत सिंह संधू के मुताबिक इस फैसले से देश के टोल प्लाजा पर काम करने वाले 10 लाख स्किल्ड वर्कर बेरोजगार हो जाएंगे, देश का पूरा रोड ट्रांसपोर्ट देश के चुनिंदा कॉर्पोरेट घरानों के हाथ में चला जाएगा और देश के बड़ी संख्या में टोल फ्री और कंसेशनल टोल पास होल्डर्स पर अरबों रुपये का नया बोझ पड़ेगा। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि अभी तक हर टोल प्लाजा के दायरे में आने वाले आस-पास के गांवों और कस्बों के वाहन चालकों की गाड़ियां फ्री हैं और इसी तरह 4 दर्जन से ज्यादा तरह की वाहन सेवाओं के चालकों और मालिकों को टोल फ्री सेवाएं दी जा रही है। सैटेलाइट सिस्टम से ये सभी गाड़ियां भी ऑटोमैटिक टोल फीस के दायरे में आ जाएंगी। कोई भी गाड़ी जितने किलोमीटर के लिए सड़क का इस्तेमाल करेगी, सैटेलाइट सिस्टम के जरिए गाड़ी मालिक के बैंक अकाउंट से पैसे कट जाएंगे।

नेताओं ने आगे साफ किया कि इस सिस्टम से टोल प्लाजा कंपनियों के चुने हुए कॉरपोरेट घरानों को अरबों रुपये की पूंजी मिलेगी, जबकि गाड़ी के मालिकों और ड्राइवरों को पैसे का बोझ उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ऐसा करके सरकार सस्ता और आसान ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर देने की जिम्मेदारी से बचना चाहती है। सीआईटीयू और यूनियन के नेताओं ने दूसरी ट्रेड यूनियनों के साथियों और सभी किसान संगठनों के नेताओं से अपील की है कि वे कृपया इसमें शामिल हों।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News