शादी समारोह में बैंड बाजा बजते ही हो गया कांड, आंख झपकते ही...
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 12:01 PM (IST)
लुधियाना (राज): शादी समारोह में गई महिला के गले से बाइक सवार लुटेरों ने सोने का हार लूट लिया। इस मामले में थाना सराभा नगर की पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस शिकायत में दीपांकर ने बताया कि 4 दिसंबर 2025 को उसके भाई लखन की शादी थी। सभी कार्यक्रम पूरे होने के बाद परिवार के सदस्य फिरोजपुर रोड स्थित वेव मॉल के नजदीक पहुंचे थे। इस दौरान उसकी माता कविता रानी सहित परिवार के अन्य सदस्य गाड़ियों से उतरकर खड़े थे। जैसे ही बैंड बजना शुरू हुआ, तभी एक अज्ञात युवक अचानक ग्रैंड वॉक की ओर से पैदल आया और उसकी माता कविता रानी को जोर से धक्का मार दिया।
आरोपी ने उनकी गर्दन में पहना सोने और हीरे से जड़ा हार झपट लिया। जिसका वजन करीब 5 तोला है, लूट ले गया। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपने एक साथी के साथ, जो मोटरसाइकिल पर मौजूद था, मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

