ATM से कैश निकालते समय सावधान! नहीं तो करना पड़ेगा भारी परेशानी का सामना

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 11:33 AM (IST)

लुधियाना (राम) : मुंडियां कलां इलाके के गुरु नानक नगर में ए.टी.एम. कार्ड बदलकर ठगी करने का मामला सामने आया है जिसमें आरोपी को पकड़ लिया गया है। पीड़िता जसवीर कौर के अनुसार वह ए.टी.एम. से कैश निकालने गई तो उस समय ए.टी.एम. बूथ में 3 युवक मौजूद थे। रुपए निकालने के बाद उनमें से एक युवक ने जल्दबाज़ी दिखाते हुए उसका ए.टी.एम. कार्ड लेने की कोशिश की जो उसके हाथ से गिर गया। इसी दौरान चालाकी से उसका कार्ड बदल दिया गया लेकिन उस समय उसे इस बात का कोई अंदाजा नहीं हुआ।

3 दिन बाद जब पीड़िता ने अपने बैंक खाते की जानकारी ली तो ठगी का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि उसके खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शनों के जरिए कुल 76 हजार रुपए निकाले जा चुके थे। इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

इसके बाद महिला ने अपने मोहल्ले के युवकों की मदद से आरोपी का पता लगाने की कोशिश शुरू की। मोहल्ले के लड़के लगातार ए.टी.एम. और आसपास के इलाकों में निगरानी रखते रहे। 18 दिसम्बर को उन्हीं युवकों ने एक संदिग्ध युवक को इलाके में घूमते देखा और उसे पकड़ लिया तो उसकी तलाशी लेने पर उससे ए.टी.एम. कार्ड मिल गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी की पिटाई भी कर दी। बाद में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं थाना जमालपुर की पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और शिकायत के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News