तौबा-तौबा! सड़क पर पड़ी लड़की की ला+श और बेशर्म कर गए ये कांड....

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 04:02 PM (IST)

लुधियाना(गौतम): गिल रोड पर जी.एन.ई कालेज के निकट गिल नगर के पास सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। इस दौरान किसी ने मौके से युवती की एक्टिवा चोरी कर ली। सूचना मिलने पर जांच के बाद थाना सदर की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। 

पुलिस ने सतजोत नगर धांधरा रोड़ की रहने वाली पायल शर्मा पत्नी संदीप शर्मा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है । पुलिस को दिए बयान में पायल शर्मा ने बताया कि उसकी बेटी गुरसिम पत्नी राहुल किसी के संबंध में बाजार गई थी। 

इस दौरान दुगरी गिल नहर की तरफ जा रही थी तो उसकी एक्टिवा स्लिप हो गई और इस हादसे के दौरान उसकी मौत हो गई । जब वह मौके पर गए तो देखा कि उसकी बेटी का शव वहां पर पड़ा था और एक्टिवा के टूटे हुए पार्टस मौके पर बिखरे पड़े थे , लेकिन मौके से उसकी एक्टिवा चोरी हो गई थी । सब-इंस्पैक्टर कपिल शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News