कहीं सस्ता किराना खरीदने का लालच न पड़ जाए भारी, आज ही हो जाएं सावधान

punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 06:10 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): बाजार में इन दिनों दूध से बने पदार्थ पनीर व खोया लागत से कम दामों पर आम ही बिकता देखा जाता है और जांच में इसके सैंपल अधिकतर फेल सिद्ध होते हैं। इसी तर्ज पर किराना का सामान जिसमें घी, सरसों का तेल, रिफाइंड व अन्य किराना कारोबार से संबंधित वस्तुएं इसी तर्ज पर बेची जा रही है। कई किराना कारोबारियो ने अपने फेसबुक पेज बनाकर आटा, घी, दालें, सरसों का तेल, डिटर्जेंट, मसाले आदि वस्तुएं निर्धारित से कम दामों पर बेचने का प्रलोभन लोगों को देना शुरू कर दिया है। इससे छोटे करियाना व्यापारी काफी परेशान है उनका कहना है कि कंपनी जिस रेट पर अपनी खाद्य वस्तुएं देती हैं उससे भी कम दामों में वस्तुएं उपलब्ध कराने का लालच लोगों को दिया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर एक ब्रांडेड कंपनी जिस कीमत पर घी का डब्बा या कनस्तर के दाम निर्धारित करती है बाजार में करियाना कारोबारी उससे कम कीमत पर लोगों को ऑफर दे रहे हैं। 

उपभोक्ताओं का मानना है कि ऐसी वस्तुओं की हालत भी बाजार में पनीर खोया व अन्य उत्पादों की तरह ना हो इसलिए इसमें जांच जरूरी है और स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि वह इस और ध्यान देकर जांच का कार्य शुरू करें। दूसरी और के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह मामला उनकी नजर में है और उनके पास ऐसी कई शिकायतें और फोन आ रहे है। इसमें लोग ऐसी वस्तुओं की जांच करने की मांग कर रहे हैं जिसके दाम बाजार में उपलब्ध करियाना वस्तुओं से कम दामो में लोगों के देने का प्रलोभन दिया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि कई करियाना कारोबारी दिल्ली व दूसरे शहरों से कम दामों में समान मंगवा कर लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं यह उसी तरह हो सकता है जैसे पनीर और खोये की सप्लाई दूसरे शहरों तथा प्रदेशों से मंगवाई जा रही है जो जांच में सब स्टैंडर्ड अथवा निम्न स्तरीय सिद्ध हो जाती है उन्होंने कहा कि यह खाने पीने की वस्तुओं का मामला लोगों की सेहत से जुड़ा हुआ है इसलिए इसकी जांच अवश्य कराई जानी चाहिए और आरोपी पाए जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News