विजिलेंस ब्यूरो का एक्शन, ब्लॉक वन अधिकारी और दारोगा रिश्वत लेते काबू

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 11:28 AM (IST)

संगरूर : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने अपनी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान मालेरकोटला वन रेंज में तैनात ब्लाक वन अफसर रमनदीप सिंह और मुनीश कुमार दारोगा को 70,000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन काबू किया है।

इस संबंधी विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलाजिमों के खिलाफ यह केस संगरूर जिले के गांव कातरों के गुरजीत सिंह की तरफ से ‘मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन’ पर दर्ज करवाई गई ऑनलाइन शिकायत की पड़ताल के उपरांत दर्ज किया गया है। शिकायतकर्त्ता ने ऑनलाइन शिकायत में दोष लगाया है कि उक्त वन कर्मचारियों ने वन विभाग से संबंधी वृक्षों की कटाई के एवज में भारी जुर्माना न लगाए जाने के बदले 70,000 रुपए रिश्वत के तौर पर हासिल किए हैं।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि पटियाला रेंज की विजिलेंस यूनिट की तरफ से आनलाइन शिकायत में लगाए गए दोषों की जांच की गई और दोनों दोषियों को दोषी पाए जाने के बाद विजिलेंस थाना पटियाला में भ्रष्टाचार का मुकद्दमा दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुलजिमों को कल अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले की आगे जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News