Punjab : रील्स और वीडियो बनाने वाले सावधान! कहीं पड़ न जाएं लेने के देने

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 05:30 PM (IST)

बरनाला : आजकल सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो बनाने का क्रेज युवाओं में बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन जब यह क्रेज कानून की सीमाएं लांघ जाए, तो अंजाम सलाखों के पीछे भी पहुंच सकता है।

बरनाला से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने बरनाला सिटी थाने के अंदर से रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। रील में वह इस अंदाज में नजर आया जैसे कोई गैंगस्टर थाने से रिहा होकर बाहर निकल रहा हो। वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक था: “कोई आण के माई दा लाल टक्करे...”।

यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, लेकिन जब यह पुलिस के संज्ञान में आया तो तुरंत एक्शन लिया गया। थाने के अंदर से बनाई गई यह रील पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती दिखी।  वहीं थाना प्रभारी इंस्पैक्टर लखविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त युवक की पहचान विक्की के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News