Cananda में पंजाबी युवक की मौत, परिवार का इकलौता चिराग बुझा, मचा कोहराम
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 08:55 PM (IST)
पंजाब डैस्क – जिला बरनाला के गांव छीनीवाल कलां के एक युवक की कनाडा में अचानक मौत हो जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस दर्दनाक घटना से जहां परिवार गहरे सदमे में है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक युवक की पहचान बलतेज सिंह (24) पुत्र जगतार सिंह, निवासी गांव छीनीवाल कलां के रूप में हुई है, जो रोजगार की तलाश में कनाडा के शहर सरे में रह रहा था।
इस मौके पर मृतक के पिता जगतार सिंह और माता परमिंदर कौर निवासी छीनीवाल कलां ने बताया कि बलतेज सिंह उनका इकलौता बेटा था। उसकी मौत के बाद अब परिवार के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसकी पार्थिव देह को कनाडा से भारत वापस लाने की है। परिवार के अनुसार, शव की कागजी कार्रवाई और अंतरराष्ट्रीय वापसी पर करीब 25 से 27 लाख रुपये का खर्च आने की संभावना है, जो उनकी आर्थिक क्षमता से कहीं अधिक है।
मृतक के पिता जगतार सिंह ने भारी मन से बताया कि बलतेज सिंह ने बारहवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद आईलेट्स कर करीब दो साल पहले रोज़गार के लिए कनाडा भेजा गया था। उन्होंने बताया कि परिवार ने करीब 7 लाख रुपये का कर्ज लेकर उसे विदेश भेजा था।
उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर की सुबह बलतेज सिंह के साथियों ने फोन पर जानकारी दी कि जब वह सो रहा था और उसे जगाने की कोशिश की गई, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। बाद में पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। मौत के असली कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
शोकग्रस्त परिवार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, संगरूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर, महल कलां विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी और जिले की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि बलतेज सिंह की पार्थिव देह को कनाडा से गांव छीनीवाल, भारत लाने के लिए परिवार की आर्थिक मदद की जाए।

