ड्यूटी पर तैनात गेटमैन की मारपीट करने के आरोप, 5 के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 01:04 PM (IST)
तपा मंडी : स्थानीय ढिलवां रेलवे फाटक पर ड्यूटी पर तैनात गेटमैन की मारपीट करके के आरोप में 4 अज्ञात सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जी.आर.पी. पुलिस से सूचना मिली है। इस संबंध में रेलवे क्वार्टर तपा निवासी गेट मैन संदीप सिंह पुत्र अजमेर सिंह ने बताया कि 25-26 की रात उनकी ड्यूटी गेट नंबर 14 सी पर थी।
संदीप सिंह के मुताबिक करीब 1 बजे सुनाम का लोड गुजरने के लिए गेट को बंद कर दिया गया था, लोड गुजरने के बाद जब गेट खोला गया तो दोनों तरफ से वाहन गुजर रहे थे, तभी अस्पताल की तरफ से एक वाहन आया, जोकि तरबूजों से भरा हुआ था, बोला तरबूज ले लो। वह तरबूज लेकर जब गेटमैन कमरे में गया तो लोहे की रॉड से मुंह बांधे हुए 4 लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दी।
घटनास्थल पर पहुंच कर संदीप सिंह को सिविल अस्पताल तपा में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि घटना का कारण यह है कि करीब एक महीने पहले उन्होंने पड़ोसी के क्वार्टर मालक के खिलाफ गलत हरकत करने की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके चलते उनके साथ यह घटना हुई।
इस घटना की सूचना जी.आर.पी. थाना बरनाला को भेजी गई, सहायक थानाध्यक्ष चरणजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने घायल संदीप सिंह के बयानों पर संजय भारती सहित 4 अज्ञात समेत 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here