पंजाब: प्रवासियों का एक और बड़ा कांड! होश उड़ा देगा पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 12:48 PM (IST)

समराला (वर्मा सचदेवा): बीती रात 10 से 12 चोर समराला के खन्ना रोड पर एक सुनार की दुकान को फिल्मी स्टाइल से निशना बनाने आए। चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि पहले सुनार की दुकान के संबंधित इलाके को चौकीदार को बांध कर पीटा गया और उसके बाद दुकान के आस-पास लगे CCTV कैमरे तोड़े। बाद में बिना किसी की परवाह किए 9 चोरों ने दुकान के कैंची गेट के ताले तोड़ने शुरू कर दिए और कुछ चोर दुकान के पीछे बीयर पीने कर पार्टी करने लगे। पीड़ित चौकीदार और पुलिस के मुताबिक वे सभी प्रवासी लग रहे थे।

चोरों ने इस घटना को अंजाम देने की कोशिश में एक घंटा लगे रहे पर समराला में तैनात पेट्रोलिंग स्क्वॉड का कोई अता-पता नहीं था इस वजह से चोर बिना किसी डर या परवाह के एक घंटे तक दुकान के ताले तोड़ने में लगे रहे। चंडीगढ़ रोड पर दुकानों की रखवाली करते चौकीदार ने अपने दूसरे चौकीदार द्वारा सी.टी. मारने की आवाज सुनाई न देने पर पुलिस बुलाई गई तो अज्ञात चोर भाग गए। इस घटना के बाद समराला इलाके के दुकानदारों में भारी दहशत है।

इस बारे में दुकान के मालिक दीपक वर्मा ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे 10 से 12 अनजान चोर उनकी दुकान को निशाना बनाने आए और उन्होंने चौकीदार को बांध दिया और दुकान के पास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे तोड़ दिए और दुकान के दो ताले और कैंचेट तोड़ दिए, लेकिन करीब एक घंटे बाद चंडीगढ़ रोड के चौकीदार ने हिम्मत दिखाते हुए आकर देखा कि दूसरे चौकीदार की आवाज नहीं आ रही तो उसने पुलिस को बताया और पुलिस के आने के बाद ही चोर भागे।

पीड़ित चौकीदार बलवीर सिंह ने बताया कि 10 से 12 अज्ञात चोरों ने उन्हें बांधकर पीटा। इसके बाद उन्होंने दुकान के दो ताले तोड़ दिए। चौकीदार ने बताया कि अज्ञात चोरों के पास तेजधार वाले हथियार थे और वे प्रवासी लग रहे थे। समराला के एस.एच.ओ. हरिंदर सिंह ने बताया कि जब हमें देर रात 112 पर इस बारे में जानकारी मिली, तो हमने तुरंत एक पेट्रोलिंग टीम को मौके पर भेजा, जहां CCTV कैमरा चेक किया जा रहा है। CCTV कैमरे से पता चला कि 10 से 12 चोर चेहरे ढके हुए आए थे। यह भी पता चला कि वे प्रवासी लग रहे थे। जल्द ही उनकी तलाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News