संदिग्ध परिस्थितियों में मिला विवाहित का शव, 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 11:20 AM (IST)

सुनाम : गांव रटोला से शेरो गांव में विवाहित महिला का शव मिलने से मायके परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है। ससुराल परिवार के 7 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस संबंध में सुखचैन सिंह द्वारा पुलिस को दिए बयान के अनुसार उसकी बहन संदीप कौर की शादी दिलप्रीत सिंह गांव शेरो के साथ हुई थी और उसकी शादी में 60 लाख रुपए खर्च कर दिए थे। शादी के बाद उसे प्रताड़ित किया जाता था और हर तरह का काम धक्के से कराया जाता था।
उसकी बहन के बुलाने पर जब वह उसके ससुराल पहुंचे तो संदीप कौर को दहेज के लिए ताने मारे जा रहे थे। सुखचैन सिंह ने उन्हें समझाया कि उसे परेशान न करें। उसने ससुराल वालों को अपनी बहन को साथ ले जाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने उसकी बहन को साथ नहीं भेजा। जब सभी लोग वापस आए तो विचोले कमलजीत सिंह का फोन आया कि उनकी बहन की मौत हो गई है और सुनाम अस्पताल में आओ।
जब सुनाम पहुंचे तो ससुराल वालों ने कहा कि वह संगरूर में भर्ती है। उन्हें संगरूर हॉस्पिटल से पता चला कि संदीप कौर की मौत हो गई है। उसके ससुराल वाले शव को गाड़ी में वापस ले गए थे। फिर जब शेरो गांव पहुंचे तो उसकी बहन के सारे ससुराल वाले फरार हो चुके थे और उसकी बहन की लाश गाड़ी में थी। इस मौके पर संदीप कौर के परिजन बिलख-बिलख कर रो रहे थे। मृतक संदीप कौर के गले में रस्सी के निशान थे।
इस मौके पर थानाध्यक्ष चीमा ने बताया कि संदीप कौर के परिजनों के बयान पर ससुराल वालों ने परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर 7 लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी, उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

अमेरिका पर भड़की किम जोंग उन की बहन, बताया ‘‘गैंगस्टर जैसा'''' पाखंडी

Road Accident: बलिया में अनियंत्रित होकर पलटी स्कार्पियो, पूर्व विधायक छोटेलाल राजभर समेत 5 लोग घायल

टूटी नहर...12 एकड़ कपास की फसल जलमग्न, चारों तरफ पानी ही पानी (VIDEO)