डेंगू ने कस्बा शेरपुर में रखा कदम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 12:32 PM (IST)

शेरपुर (सिंगला): बेशक सेहत विभाग द्वारा समय-समय पर लोगों को डेंगू की बीमारी, इसके लक्षणों, डेंगू फैलने के कारणों व बचाव संबंधी जानकारी देने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता रहा है। कम्युनिटी हैल्थ सैंटर की दीवार के साथ दुकान करते एक दुकानदार को डेंगू की बीमारी की चपेट में आ जाने से उसको प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल होना पड़ा। पिछले समय में शेरपुर और साथ लगते गांवों में डेंगू की बीमारी फैलने से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और सैंकड़ों की संख्या में लोगों को इस बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया था। इसका इलाज करवाने के लिए लोगों को बरनाला, लुधियाना, पटियाला, मालेरकोटला और चंडीगढ़ तक जाना पड़ा था। अगर अब सेहत विभाग ने चुस्ती न प्रयोग की तो कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। 

शेरपुर में डेंगू से पीड़ित मरीज हमीद मोहम्मद पुत्र जमील मोहम्मद वासी अलाल रोड शेरपुर के चाचा के लड़के जुल्फकार ने प्रतिनिधि को बताया कि उनका बड़ा भाई हमीद मोहम्मद शेरपुर के कम्युनिटी हैल्थ सैंटर के साथ लगती दुकानों में हार्डवेयर के सामान की दुकान करता है। उसको कई दिनों से बुखार की शिकायत थी और वह शेरपुर से ही उसका इलाज करवाते रहे पर कुछ सुधार न होता देख जब उन्होंने डेंगू का टैस्ट करवाया तो उसमें डेंगू की पुष्टि हुई जिसके तुरंत बाद मरीज को मालेरकोटला के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया जो आज भी वहां इलाज अधीन है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News