निकासी व सफाई के कुप्रबंधों के खिलाफ मोहल्लावासियों ने निकाली भड़ास

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 01:53 PM (IST)

भवानीगढ़ (अत्तरी): शहर के गांधी नगर के निवासियों ने घरों के पानी की निकासी और सफाई के कुप्रबंधों के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते पंजाब सरकार और नगर कौंसिल खिलाफ नारेबाजी कर निकाली भड़ास। गांधी नगर के निवासी अमरजीत लालका, मसू राम, जीतो देवी, घोनी देवी, गुरमेल कौर और अमरीक कौर ने कहा कि उनका मोहल्ला जो वार्ड नंबर-9 में पड़ता है, में घरों के पानी के निकास का बहुत बुरा प्रबंध है। अकाली सरकार समय डाले गए सीवरेज के पाइप बहुत छोटे होने के कारण हमेशा बंद ही रहते हैं, जिस कारण घरों का गंदा पानी गलियों में खड़ा रहता है। 

गलियों की सफाई भी नही की जाती और कूड़े-कर्कट के जगह-जगह पर ढेर लगे रहते हैं, जिस के साथ मोहल्ले में गंदगी फैल रही है और डेंगू व अन्य बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। नगर कौंसिल के अधिकारियों के ध्यान में लाने के बावजूद मोहल्ला निवासियों की मुश्किलें हल करने के लिए कोई यत्न नही किया जा रहा है। उन्होंने ताडऩा की कि वह जल्द ही अपना रोष और तेज करेंगे। दूसरी ओर नगर कौंसिल के प्रधान श्री प्रेम चंद गर्ग ने कहा कि गांधी नगर में पानी के निकास का प्रबंध किया गया है परन्तु यदि फिर भी कोई समस्या आ रही है तो वह भी ठीक करवा दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News