तेल वाला टैंकर काटते समय हुआ धमाकाः 250 फुट दूर जाकर गिरा मजदूर, मौत
punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 08:35 AM (IST)

खनौरी (स.ह.) : विश्वकर्मा ट्रक (कबाड़) मार्कीट में आज दोपहर एक तेल वाले टैंकर को गैस कटर के साथ काटते समय हुए धमाके की चपेट में आने से 1 मजदूर की मौत हो गई जबकि नजदीक ही एक और टैंकर को काट रहे उसके 2 साथी बाल-बाल बच गए।
इस संबंधी सोनू कुमार निवासी वार्ड नं.-2 खनौरी ने बताया कि वह तथा उसका साथी मिश्रा निवासी वार्ड नं.-1 खनौरी और बूटा सिंह निवासी वार्ड नं.-2 ट्रक मार्कीट के कबाड़ी देवी दयाल की तेल के टैंकरों को गैस कटर से काट रहे थे। जब एक टैंकर लगभग काटा जा चुका था तो बूटा सिंह नजदीक ही पड़े दूसरे टैंकर को बगैर ढक्कन खोले गैस कटर के साथ काटने लगा। उसने अभी गैस कटर के साथ टैंकर की एक प्लेट ही काटी थी कि इतने में एक जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि इससे बूटा सिंह (25) हवा में 30-35 फुट ऊंचा उड़ता हुआ करीब 200-250 फुट की दूरी पर नई बन रही एक दुकान के आगे जाकर गिरा जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार आसपास की दुकानों व घरों की दीवारें तक हिल गई। इस संबंधी जब मुख्य अफसर थाना खनौरी इंस्पैक्टर प्रितपाल सिंह के साथ संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी के बयानों के आधार पर 174 की कार्रवाई की जा रही है।