नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 40 हजार ठगे

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 10:51 AM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी,गोयल): नौकरी दिलवाने का झांसा देकर 40 हजार रुपयों की धोखाधड़ी करने पर 4 व्यक्तियों विरुद्ध थाना सिटी-2 मालेरकोटला में केस दर्ज किया गया है। सहायक थानेदार कश्मीर सिंह ने बताया कि मोहम्मद आसिफ ने एक दख्र्वास्त एस.एस.पी. संगरूर को दी कि 5 जुलाई 2018 को उसने नौकरी के लिए अपना रिज्यूम इंटरनैट पर अपलोड किया था।

जिस संबंधी उसको एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया कि तुम्हारा रिज्यूम शार्टलिस्ट हो चुका है जिसके लिए उसको 10 रुपए की टोकन अमाऊंट नैट बैंकिंग का इस्तेमाल कर जमा करवाने के लिए कहा गया जिसके कुछ समय बाद ही उसके फोन पर एक ङ्क्षलक आया। जब उसने उक्त ङ्क्षलक को खोला तो उसमें 10 रुपए पेमैंट करने के लिए ऑप्शन आ रहा था। जब उसने 10 रुपए की पेमैंट करने के लिए अपनी नैट बैंकिंग का इस्तेमाल किया तो उसके पंजाब नैशनल बैंक के अकाऊंट में से 40 हजार रुपए काट लिए गए। पुलिस ने मुद्दई की शिकायत की जांच करने उपरांत आरोपी अंकित खुराना वासी अलवर राजस्थान हाल आबाद नई दिल्ली, आकाश वासी दिल्ली, कमल सिंह वासी उत्तर प्रदेश हाल आबाद नई दिल्ली और पंकज कुमार वासी नई दिल्ली हाल आबाद वैस्ट बंगाल विरुद्ध केस दर्ज कर अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News