किसान यूनियन ने चौक में पराली जलाकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 12:59 PM (IST)

संदौड़ (रिखी): गांव फतेहगढ़ पंजगराइयां में किसान यूनियन के नेताओं द्वारा बस स्टैंड पर पराली को आग लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और पराली को आग लगाने से रोकने के लिए तैनात किए नोडल अफसर सहकारी सभा पंजगराइयां के सचिव जगरूप सिंह संधू को रोककर किसान समस्याओं से अवगत करवाया व रोष प्रकट किया।

इस मौके बात करते किसान यूनियन के इकाई प्रधान निर्मल सिंह दयोल ने कहा कि सरकार ने किसानों को पराली के निपटारे के लिए कोई हल नही दिया और अब जबरन नोडल अफसर लगाकर किसानों पर जुर्माने डाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान तो पहले ही आॢथक मार झेल रहे हैं ऊपर से सरकार किसानों को परेशान कर रही है।  सरकार या तो पराली स्वयं उठाएया फिर इसके निपटारे के लिए सारा खर्च किसानों को दे। इस मौके गुरमेल सिंह चहल,गुरजंट सिंह,लक्की चहल,गुरदेव सिंह,दर्शन सिंह,जसवंत सिंह,कुलदीप सिंह,शेर सिंह सहित बड़ी संख्या मे किसान उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News