सेहत विभाग की टीम ने भरे खाद्य पदार्थों के सैंपल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 10, 2018 - 10:17 AM (IST)

भवानीगढ़ (विकास): त्यौहारों के सीजन के मद्देनजर मिलावटखोरी को खत्म करने के लिए सेहत विभाग ने कमर कस ली है। जिसके तहत फूड सेफ्टी विभाग की एक टीम की तरफ से शहर में अलग-अलग दुकानों पर छापामारी करके 7 खाद्य पदार्थों के नमूने भरे गए।

सहायक कमिश्नर फूड सेफ्टी विभाग संगरूर रविन्द्र गर्ग ने बताया कि छापामारी दौरान टीम ने 4 सरसों के तेल और 3 घी के सैंपल सीलबंद करके जांच के लिए लैब में भेजे। गर्ग ने कहा कि सैंपलों की रिपोर्ट में यदि खाद पदार्थों की गुणवत्ता सही नही पाई जाती तो उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके गर्ग ने मिलावटखोरी करके आम लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों की सूचना विभाग को देने की अपील की। 

छापामारी टीम में फूड सेफ्टी अफसर चरनजीत सिंह भी शामिल थे। उधर, लोगों ने मिलावटखोरी को खत्म करने के लिए की जाती विभाग की ऐसी कार्रवाइयों को केवल खानापूर्ति बताया। समाज सेवी वरिन्दर सिंगला, मनदीप कुमार, विनोद सिंगला, रवि कुमार आदि ने कहा कि मिलावटखोरी को रोकने के लिए विभाग सिर्फ त्यौहारी सीजन में ही कार्रवाई न करे बल्कि प्रशासन को आम दिनों में भी गंभीरता के साथ रुटीन चैकिंग लगातार करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News