लोक नेता मनजीत धनेर की उम्र कैद की सजा रद्द करवाने को लेकर बुलाई बैठक

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 12:59 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): भाकियू एकता डकौंदा की बैठक स्थानीय तर्कशील भवन में जिलाध्यक्ष दर्शन सिंह उगोके की अध्यक्षता में हुई। यह बैठक लोक नेता मनजीत धनेर की उम्र कैद की सजा रद्द करवाने के लिए संघर्ष के अगले पड़ाव स्वरूप 1 अक्तूबर को माझा व दोआबा की जालन्धर में व 2 अक्तूबर को समूचे मालवा की बरनाला में की जाने वाली रैलियों की तैयारी के लिए बुलाई गई थी। बूटा सिंह ने कहा कि 25 अगस्त को समूचे पंजाब के 117 विधायक,मंत्रियों,13 पार्लियामेंट मैंबरों,गृह विभाग पंजाब मुख्यमंत्री पंजाब व गवर्नर पंजाब को मनजीत सिंह की सजा रद्द करवाने संबंधी मांग पत्र दिए जा चुके हैं। 

सुप्रीम कोर्ट ने भी गवर्नर को सजा रद्द करने के लिए फिर विचार करने के लिए कहा है। उपरोक्त सभी को दिए मांग पत्र ठंडे बस्ते में डाल दिए हैं। अब संघर्ष कमेटी ने लोगों की कचहरी में जाने का फैसला किया है। बरनाला जिले में तीनों ब्लाकों में ट्रैक्टर मार्च करने का फैसला किया गया। 21 सितम्बर को ब्लाक शैहणा में, 23 को बरनाला में, 24 को महलकलां में सैंकड़ों ट्रैक्टरों सहित मार्च किया जाएगा। 21 सितम्बर वाला मार्च सुबह 8 बजे उगोके,22 को सुबह 8 बजे धौला व 24 को सुबह 8 बजे महलकलां से रवाना होगा। बैठक को दर्शन सिंह,जगराज सिंह,भोला सिंह,राम सिंह,कुलवंत सिंह, लखबीर सिंह ने संबोधित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News