कार का Toll काटने को लेकर चौंकाने वाला मामला, आप भी खबर पढ़ रह जाएंगे हैरान

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 07:01 PM (IST)

संगरूर : अब तक आपने देखा और सुना होगा कि टोल नाकों पर फास्टैग से पैसे तभी काटे जाते हैं जब कार या कोई अन्य चार पहिया वाहन टोल प्वाइंट से निकलता है, लेकिन भवानीगढ़ में एक कार मालिक के साथ एक नया और अनोखा मामला सामने आया। जी हां, जब घर पर खड़ी उनकी कार पर 107 किमी की दूरी पर टोल बैरियर पर टोल काटा गया। अब कार मालिक इस मामले को उपभोक्ता अदालत में ले जाने की तैयारी कर रहा है।

इस संबंध में कार मालिक और यहां श्री दुर्गा माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मुनीष सिंगला ने कहा कि उनकी कार घर पर खड़ी थी और 20 अप्रैल को कार से लगभग 107 किलोमीटर दूर लुधियाना बाईपास पर लाडोवाल टोल प्लाजा पर फास्टैग से चार्ज लिया गया था। फोन पर कट का मैसेज आया, जिसे देखकर वह दंग रह गए। उन्होंने बताया कि वह एक निजी कंपनी का फास्टैग इस्तेमाल करते हैं और मैसेज देखकर उन्होंने फास्टैग कंपनी के हेल्पलाइन नंबर पर मामले की शिकायत की, जिस पर कस्टमर केयर वालों ने उनसे 12 से 15 दिन का समय मांगा।

ऐसे में कंपनी से असंतुष्ट कार मालिक का कहना है कि वह इस मामले में न्याय के लिए उपभोक्ता अदालत में जाएंगे। बता दें कि लोगों के घरों में खड़ी गाड़ियों के फास्ट टैग से पैसे कटने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इससे पहले भवानीगढ़ के घराचों गांव के एक कारोबारी के साथ भी ऐसा ही हुआ था, जब उनके घर के गैराज में खड़ी कार से कई किलोमीटर दूर स्थित अलग-अलग टोल प्लाजा पर 2 बार फास्टैग से पैसे काटे गए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News