NDA के Exams को लेकर अहम खबर, जारी हुए हैरान करते आंकड़ें

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 10:37 AM (IST)

लुधियाना (विक्की): यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से रविवार को जिले के विभिन्न 14 सैंटरों पर नैशनल डिफैंस एकैडमी (एन.डी.ए.) व कम्बाइन्ड डिफैंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (सी.डी.एस.) की परीक्षा आयोजित की गई।

9 परीक्षा केंद्रों पर एन.डी.ए. व 5 केंद्रों पर सी.डी.एस. की परीक्षा हुई। एन.डी.ए. का एगजाम 2 चरणों सुबह 10 से 12.30 व 2 से 4.30 बजे के बीच हुआ जबकि सी.डी.एस. की परीक्षा 3 चरणों 9 से 11,12 से 2 व 3 से 5 जब तक आयोजित की गई। जानकारी के मुताबिक सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस की ओर से सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए थे वहीं नोडल अधिकारियों ने भी विभिन्न केंद्रों पर विजिट की।

एन.डी.ए. की परीक्षा के लिए लुधियाना में दोनों चरणों में प्रति चरण 3299 परीक्षार्थियों ने अपीयर होना था जिसमें से सुबह के चरण में 2025 व शाम के चरण में 1991 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। पहले चरण में 1274 व दूसरे चरण में 1308 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं सी.डी.एस. परीक्षा के तीनों चरणों में 1535 व 864 परीक्षार्थियों ने अपीयर होना था जिसमें से पहले चरण में 682,दूसरे में 697 व तीसरे में 558 अपीयर हुए इनमें से पहले चरण में 853,838 व 558 परीक्षार्थी न रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News