पंजाब के लोगों के लिए अहम खबर, जारी हुई Advisory

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2024 - 12:43 PM (IST)

पंजाब डेस्क: स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए अहम एडवाइजरी जारी की है। सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. बलविंदर सिंह डूमाना के दिशा-निर्देशों के तहत सी.एच.सी. टांडा के वरिष्ठ मैडिकल अफसर डॉ. करण कुमार सैनी ने  गर्मी और बरसात के मौसम में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार एसएमओ SMO टांडा करण सैनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस मौसम में आमतौर पर हैजा, पीलिया, पेट दर्द, दस्त और उल्टी जैसी बीमारियां बढ़ जाती हैं और हमें इसके प्रति विशेष सावधानी बरतने की भी जरूरत है।

डॉ. करण सैनी ने आगे कहा कि इस मौसम में रोजाना अधिक पके फल और सब्जियां खाने से हैजा हो सकता है। इसी तरह पानी से जुड़ी आम बीमारियां जैसे पेट दर्द, पीलिया, दस्त और उल्टी भी इस मौसम में आम हैं जिनके लिए हमें साफ पानी पीना चाहिए। इसके अलावा पीने के पानी के स्रोतों को साफ रखना चाहिए, खुले में शौच न करें, शौच के बाद अपने हाथ अच्छी तरह धोएं, खाने-पीने की चीजों को ढककर रखें ताकि गंदे मच्छर भोजन को दूषित न कर सकें। 

वहीं बच्चों को स्कूलों में खरीद के आइसक्रीम आदि खाने से खरीद कर खाने से रोकना चाहिए और बाजार से खरीदे गए फल व सब्जियों को साफ रखना चाहिए ताकि गर्मी व बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचा जा सके बचे रहें।  यदि कोई भी इन बीमारियों से प्रभावित है तो उन्हें तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना चाहिए, जहां उनका इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News