रेल यात्रियों के लिए अहम खबर, आज भी रद्द रहेंगी ये Trains, List जारी

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 09:33 AM (IST)

पंजाब डेस्कः रेल यात्रियों के लिए अहम खबर है। दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा के आह्वान पर किसानों द्वारा आज भी शंभू बॉर्डर पर रेल ट्रैक बाधित रहेगा। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर पक्के तंबू लगा लिए। किसान संगठनों का कहना है कि जब तक उनके साथी को रिहा नहीं किया जाता तब तक वे लोग ट्रैक खाली नहीं करेंगे।

किसान संगठनों द्वारा 16 अप्रैल से शंभू रेल ट्रैक बाधित किया हुआ है। ट्रैक के बाधित होने के चलते रेलवे द्वारा चलाई जा रही 140 ट्रेनों पर इसका असर पड़ा है, जिनमें 67 ट्रेनें कैंसिल की गईं जबकि 73 को अलग- अलग रेलमार्गों से रूट बदलकर चलाया गया। गाड़ियों के रद्द होने के कारण हजारों की संख्या में भीड़ देखी जाने वाले कैंट रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म खाली नजर आने शुरू हो गए हैं। कैंट रेलवे स्टेशन सुनसान नजर आने लगा है।

पंजाब की तरफ जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार आंदोलन के कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे पर संचालित कई रेल सेवाएं 22 व 23 अप्रैल को प्रभावित रहेंगी। कुछ ट्रेनें रविवार को रद्द रही। ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशानियां को सामना करना पड़ा। 

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News