Punjab: रेलवे ट्रैक पर किसानों का धरना तीसरे दिन जारी, रद्द हुई इतनी Trains

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 06:49 PM (IST)

पंजाब डेस्क : शंभू बार्डर पर किसानों का धरना तीसरे दिन लगातार जारी है। दरअसल, हरियाणा पुलिस द्वारा झूठे मामले दर्ज गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा करने के लिए किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम कर धरना दिया जा रहा है। इस दौरान ट्रैक को पूरी तरह से बंद किए गए है, जिससे काफी ट्रेने प्रभावित हुई है, जिनमें पंजाब सहित यू.पी., दिल्ली, जम्मू-कश्मीर ट्रेनें शामिल हैं। वहीं रेलवे विभाग का कहना है कि किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने के कारण 30 करीब ट्रेनें रद्द करनी पड़ी। किसानो के आंदोलन के दौरान 382 ट्रेने प्रभावित हुई, 139 रद्द व 170 के रूट बदले गए। 

आज यानी शुक्रवार को जारी सूची में रद्द की गई ट्रेनों में 14629-30 फिरोजपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 14505 अमृतसर-नंगल डैम, 04509 जाखल-लुधियाना पैसेंजर, 14502-03 कालका-मां वैष्णो  देवी एक्सप्रेस, 04689 अम्बाला-जालंधर शामिल हैं। इस दौरान ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान किसानों ने कहा कि 22 अप्रैल को जींत में मीटिंग होगी जिसमें अहम फैसला लिया जाएगा। वहीं किसानों पंजाब बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ के चैलेंज के स्वीकार कर लिया है। किसानों ने कहा कि वह 23 अप्रैल को किसान भवन चंडीगढ़ में बीजेपी नेताओं का इंतजार करेंगे। 

बता दें कि गत दिन भी किसान आंदोलन चलते रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गत दिन वीरवार को 3 डिवीजनों की 133 ट्रेने प्रभावित हुई जिनमें से 56 को रद्द किया गया। वही बुधवार को 81 ट्रेनें प्रभावित हुई थी। गौरतलब है पंजाब और जम्मू कश्मीर जाने वाली ट्रेनों को चंडीगढ़ के रास्ते भेजा जा रहा है। इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ के जवान पूरी तरह से अलर्ट पर हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News