Punjab में रेल रोको आन्दोलन, चौथे दिन रद्द हुईं 33 रेलगाडियां, यात्री परेशान

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2024 - 05:32 PM (IST)

फिरोजपुर : रेल रोको आन्दोलन के लगातार चौथे दिन रेल मंडल फिरोजपुर में 33 रेलगाडियां रद्द करनी पड़ीं। 4 गाड़ियों को शार्ट टर्मीनेट किया गया जबकि लंबी दूरी की 54 रेलगाडियों को रूट बदल कर चलाया गया। 

इस बारे जानकारी देते डीआरएम संजय साहू ने बताया कि रेल मंडल के जम्मूतवी, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, ऊधमपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट से संबंधित 33 रेलगाडियों को शनिवार रद्द कर दिया गया। बाड़मेर-जम्मूतवी, दरभंगा-अमृतसर, मुंबई-अमृतसर, नांदेड़-अमृतसर गाडिय़ों को क्रमवार पुरानी दिल्ली, अंबाला कैंट, हजरत निजामुदीन और अंबाला कैंट स्टेशनों से आगे शार्ट टर्मीनेट करते हुए वहीं से वापिस लौटा दिया गया। देश के विभिन्न हिस्सों से चलने वालीं 54 लंबी दूरी की गाडिय़ों को लुधियाना से वाया चंडीगढ़ और धूरी-जाखल के रास्ते निकाला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News