''यात्रीगण कृपया ध्यान दें…''आज 78 Trains रद्द, जानें क्यों...

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 11:06 AM (IST)

चंडीगढ़ः किसानों के ट्रैक जाम के कारण रेलवे विभाग ने बुधवार को अंबाला डिवीजन संचालित करीब 78  ट्रेनों को रद्द किया है, जिसमें चंडीगढ़ की 8 ट्रेनें भी है। इसके साथ ही 8 ट्रेनों को वाया चंडीगढ़ डायवर्ट किया जाएगा। यहीं नहीं रेलवे कई बार ट्रेनों को दिल्ली से ही डायवर्ट कर रहा है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि जब तक किसान ट्रैक खाली नहीं करते, तब तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

रेलवे की ओर से मंगलवार को शताब्दी और सुपरफास्ट ट्रेनों को वाया चंडीगढ़ चलाया जा रहा है, जिसके तहत बुधवार को करीब 8 से अधिक ट्रेनों को साहनेवाल वाया चंडीगढ़-अंबाला भेजा जा रहा है। चंडीगढ़ से बुधवार को 6 ट्रेने रद्द रहेंगी, जिसमें चंडीगढ़-अमृतसर के बीच चलने वाली सुप्रफास्ट ट्रेनें भी है। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि जन यात्रियों ने  आनलाइन बुकिंग की है, उनका रिफंड आ जाएगा। रिजर्वेशन काऊंटर से लिए टिकट को काऊंटर पर जाकर रद्द करवाना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News