छोटे हाथी व मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 05:45 PM (IST)

बरनाला (ब्यूरो): हरीगढ़ बस स्टाप समीप राष्ट्रीय मुख्य मार्ग पर एक छोटे हाथी द्वारा मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। थानेदार बलकार सिंह ने जानकारी देते बताया कि अमृतपाल सिंह पुत्र तीर्थ सिंह वासी शहीद भगत सिंह नगर बरनाला मोटरसाइकिल पर सवार होकर संगरूर से बरनाला की तरफ आ रहा था।

हरीगढ़ बस स्टाप समीप एक गल्त साईड से आ रहे छोटे हाथी ने इसको सीधी टक्कर मार दी। जिसको घायल हालत में धनौला अस्पताल लाया गया जहां डयूटी पर हाजिर डा.सतवंत औजला ने उसे मृतक करार दे दिया। बलकार सिंह ने कार्रवाई सबंधी बताया कि मृतक की लाश बरनाला पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है छोटा हाथी कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News