गैस गीजर कारण व्यक्ति बाथरूम में हुआ बेहोश

punjabkesari.in Saturday, Dec 15, 2018 - 09:11 AM (IST)

बरनाला(ब्यूरो): कालेके गांव में एक व्यक्ति बाथरूम में लगे गैस गीजर कारण बेहोश हो गया जिसको अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पीड़ित के लड़के प्रभजोत सिंह ने बताया कि उसके पिता जगसीर सिंह पुत्र हरनेक सिंह वासी कालेके हमारे घर रखे विवाह समारोह से अगले दिन जब बाथरूम में नहाने लगे तो काफी देर तक बाहर नहीं आए।  आवाज देने पर कोई उत्तर नहीं दिया तो उसने बाथरूम का दरवाजा खोलकर देखा तो वे फर्श पर बेहोश गिरे पड़े थे। 

उनको उठाकर धनौला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया जहां डाक्टरी सहायता के बाद मेरे पिता को होश आया, जो अब ठीक हैं। प्रभजोत ने बताया कि विवाह वाले दिन भी उसके पिता को नहाने के बाद सिर में दर्द हुआ व हालत काफी खराब हो गई थी जिसकी हमें समझ नहीं आई थी। बताने योग्य है कि जिस बाथरूम में गैस गीजर लगा हो उसमें वैंटीलेशन के लिए 2 रोशनदान होने जरूरी हैं क्योंकि गैस गीजर चलते समय गैस से हवा में आक्सीजन जल जाती है व कार्बन डाइक्साईड इकट्ठी हो जाती है जिस कारण भी बाथरूम में आक्सीजन न मिलने कारण व्यक्ति बेहोश हो जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News