वेतन ना मिलने पर भड़के बिजली कर्मचारियों ने किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 04:23 PM (IST)

धूरी (संजीव जैन): पंजाब सरकार व पावरकाम की मैनेजमैंट द्वारा बिजली कर्मचारियों व पैंशनरों को वेतन ना दिए जाने से नाराज बिजली कर्मचारियों द्वारा ज्वांईट फोर्म पंजाब के आमंत्रण पर आज 66 के.वी. ग्रिड धूरी के गेट के समक्ष रोष प्रदर्शन किया गया।

इस मौके हरदेव सिंह, अमरजीत सिंह, जसपाल सिंह खुरमी, गुरपाल सिंह, लखवीर सिंह, इन्द्रजीत सिंह, अमरजीत सिंह अमन, करनैल सिंह, वरिन्द्र सिंह, कुलवंत सिंह आदि ने संबोधित करते हुए वेतन ना दिए जाने की कड़ी निंदा की। उन्होंने फौरन वेतन रिलीज करने के इलावा मुलाजिमों की अन्य मांगों, जिनमें कि डी.ए का बकाया, पे कमीशन की रिपोर्ट, 23 वर्षीय स्केल, उच्च अदालतों के फैसले जर्नलाईज करने, मुलाजिमों की रैगूलर भर्ती करके पूरा वेतन देने की मांग शामिल है को भी प्रमुखता से रखा।

उन्होंने आगे बताया कि ज्वांईट फोर्म के आमंत्रण पर 10 दिसम्बर से 24 दिसंबर तक सब डिवीजन स्तर पर रैलियां की जाएंगी और 2-3 जनवरी को पावरकाम के मुख्य दफ्तर पटियाला में दिए जा रहे दो दिवसीय धरने में भी धूरी मंडल के कर्मचारी बढ-चढ कर शिरकत करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News