लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरोपियों को गिरफ्तार करके बरामद हुआ ये सामान
punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 11:08 AM (IST)

बरनाला : संदीप मलिक आई.पी.एस. सीनियर कप्तान पुलिस बरनाला रमनीश चौधरी पी.पी.एस. एस.पी. (डी.) बरनाला के दिशा-निर्देशानुसार पर जिला बरनाला में लूटपाट तथा चोरी की घटनाएं रोकने संबंधी चलाई मुहिम के तहत लूटपाट करने वाले गिरोह से कार, 8 मोटरसाइकिल, 3 स्कूटियां व अन्य सामान बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी ठुल्लीवाल थानेदार सुखविन्द्र सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सतवीर सिंह उर्फ बठल पुत्र बलवंत सिंह निवासी सद्दोवाल, बलविन्द्र सिंह उर्फ तोती पुत्र बलराम सिंह, अवतार सिंह उर्फ अजय पुत्र राम सिंह निवासी हठूर, अमृतपाल सिंह उर्फ काली पुत्र रुलदू सिंह निवासी रायकोट, धर्मप्रीत सिंह उर्फ धम्मी पुत्र गुरदेव सिंह, गगनदीप सिंह उर्फ गगना पुत्र कुलवंत सिंह, छिन्द्रपाल सिंह उर्फ छिंदा पुत्र अमरीक सिंह निवासी गांव झोरड़ा ने मिलकर एक गिरोह बनाया हुआ है। यह गिरोह लूटपाट करने का आदी है, जो ठुल्लीवाल से गुमटी लिंक रोड पर अपने 2 मोटरसाइकिलों तथा आल्टो कार समेत बैठे हैं।
इस पर थानेदार सुखविन्द्र सिंह प्रभारी थाना ठुल्लीवाल द्वारा उक्त मुलाजिमों के खिलाफ मामला दर्ज करके मुलाजिमों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे में से एक आल्टो कार, 2 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। दौराने तफ्तीश 4 मार्च को आरोपियों से पुलिस रिमांड पर 6 अन्य मोटरसाइकिल, 3 एक्टिवा स्कूटरी, 1 एयर पिस्टल, 2 एल.ई.डी., 2 गैस सिलेंडर, 4 मोबाइल, 1 स्प्रे पम्प आदि बरामद करवाए गए।
आरोपियों की पूछताछ दौरान पता चला कि आरोपियों द्वारा आल्टो कार संगरूर के एरिया तथा 8 मोटरसाइकिल गांव अच्चरवाल, जगराओं, शैहना, रायकोट, हठूर, बरनाला तथा स्कूटियां जगराओं तथा रायकोट, 2 एल.ई.डी. महिल कलां तथा छीनीवाल कलां तथा 6 मोबाइल फोन गांव झोरड़ा, रायकोट, ददाहूर नहर तथा हठूर गांव से चोरी किए थे। इस गैंग का प्रभारी सतवीर सिंह उर्फ बठल पुत्र बलवंत सिंह निवासी सद्दोवाल के खिलाफ पहले भी 4 मुकद्दमे दर्ज हैं, जिनमें से 2 चोरी तथा लूटपाट के मामले दर्ज हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CIA प्रमुख विलियम बर्न्स ने बीजिंग में की चीनी नेताओं से मुलाकात

इजरायल-मिस्र सीमा पर गोलीबारी में 3 इजरायली सैनिकों और मिस्र के 1 सैनिक की मौत

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल

Lok Sabha Election: 2024 की तैयारियों में जुटी सपा, अखिलेश ने संभाला मोर्चा...BJP को हराने के लिए बनाई रणनीति