बेरोजगार बी.एड. अध्यापकों का पक्का धरना 162वें दिन में दाखिल

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 10:14 AM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी, यादविन्द्र): टैट पास बेरोजगार बी.एड. अध्यापक यूनियन का शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला के शहर संगरूर में जिला प्रबंधकीय काम्पलैक्स के सामने पक्का धरना 162 दिनों से जारी है। 

यूनियन के अध्यक्ष सुखविन्द्र ढिल्लवां, राज्य नेता रणबीर नदामपुर, तजिन्द्र बङ्क्षठडा व संदीप गिल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह बेरोजगार अध्यापकों की सार लें, लंबे समय से संघर्ष कर रहे बेरोजगार अध्यापकों संबंधी सरकार की खामोशी साबित करती है कि पंजाब सरकार लोक मसलों को हल करने की बजाय लटकाना चाहती है।

नेताओं ने मुख्यमंत्री से मांग की कि अध्यापक भर्ती के लिए उम्र सीमा 37 से बढ़ाकर 41 वर्ष की जाए, क्योंकि नौकरी की प्रतीक्षा करते हजारों टैट पास उम्मीदवार ओवरएज हो गए हैं। नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग बार्डर कैडर बनाकर भर्ती करने की बजाय पूरे पंजाब में खाली पड़ी 30 हजार पदवियों को भरे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News